best news portal development company in india

भाजपा जिला हमीरपुर ने आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों के लिए मंडल और जिला स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति की

SHARE:

भाजपा जिला हमीरपुर ने आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों के लिए मंडल और जिला स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति की

रजनीश शर्मा | हमीरपुर

 

भारतीय जनता पार्टी जिला हमीरपुर ने दिसंबर माह से प्रारंभ होने जा रही संगठनात्मक गतिविधियों एवं अभियानों को ध्यान में रखते हुए मंडल एवं जिला स्तर पर प्रभारियों की नियुक्तियाँ की हैं।

इन संगठनात्मक कार्यों हेतु जिनको मंडल प्रभारी नियुक्त किया गया है उनमें मंडल भोरंज के लिए विपन अग्निहोत्री (जिला उपाध्यक्ष), मंडल समीरपुर के लिए चमन लाल ठाकुर (जिला उपाध्यक्ष), मंडल बमसन के लिए विनोद ठाकुर (जिला प्रवक्ता), मंडल सुजानपुर के लिए जगन कटोच (जिला उपाध्यक्ष), मंडल हमीरपुर शहरी के लिए सुरेंद्र मिन्हास (जिला सचिव), मंडल हमीरपुर ग्रामीण के लिए होशियार सिंह (जिला कार्यालय सचिव), मंडल बड़सर के लिए संजीव शर्मा (जिला उपाध्यक्ष), मंडल ढटवाल के लिए राजेश सहगल (जिला महामंत्री), मंडल नादौन के लिए मनजीत ठाकुर (जिला सचिव) और मंडल गलोड़ के लिए राजिंदर कुमार (जिला सचिव) को नामित किया गया है।

भारतीय जनता पार्टी ने जिला हमीरपुर के पाँचों मोर्चों के भी प्रभारी नियुक्त किए हैं, जिनमें महिला मोर्चा के लिए राजकुमारी ठाकुर (जिला उपाध्यक्ष), युवा मोर्चा के लिए अजय रिंटू शर्मा (जिला महामंत्री), किसान मोर्चा के लिए हरीश शर्मा (प्रदेश कार्यसमिति सदस्य), अनुसूचित जाति मोर्चा के लिए कमल नयन (प्रदेश कार्यसमिति सदस्य) और पिछड़ा वर्ग मोर्चा के लिए हुक्म सिंह बैंस (प्रदेश कार्यसमिति सदस्य) शामिल हैं।

इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी जिला हमीरपुर 1 दिसंबर को होने वाले विधानसभा घेराव और धरना-प्रदर्शन हेतु विधानसभा क्षेत्रों के लिए सह-प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं — विधानसभा भोरंज के लिए राकेश ठाकुर (जिलाध्यक्ष), विधानसभा सुजानपुर के लिए प्रियव्रत शर्मा (जिला सह-प्रभारी), विधानसभा हमीरपुर के लिए राजेश सहगल (जिला महामंत्री), विधानसभा बड़सर के लिए अजय रिंटू शर्मा (जिला महामंत्री) और विधानसभा नादौन के लिए अमित ठाकुर (जिला प्रभारी) को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने बताया कि संगठन को और अधिक सुदृढ़ बनाने तथा बूथ स्तर तक पार्टी की गतिविधियों का विस्तार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह नियुक्तियाँ की गई हैं। उन्होंने सभी नए नियुक्त प्रभारियों को बधाई देते हुए कहा कि वे संगठन की मजबूती एवं पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने में समर्पण भाव से कार्य करें।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now