

मेधा पाटेकर का राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर टीहरा में आगमन
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर टीहरा में भारत की प्रख्यात समाज सुधारक एवं नर्मदा बचाओ आंदोलन की संस्थापक मेधा पाटेकर का आगमन हुआ। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. विभा ठाकुर ने उनका हार्दिक स्वागत एवं धन्यवाद किया।
छात्रों को संबोधित करते हुए मेधा पाटेकर ने कहा कि केवल भारत ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व को प्रकृति संरक्षण को लेकर गंभीर चिंतन की आवश्यकता है। उन्होंने भारत, यूरोप और अन्य देशों में हो रहे भौगोलिक परिवर्तनों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में वनों की अनियंत्रित कटाई और अत्यधिक औद्योगीकरण के कारण प्राकृतिक त्रासदियाँ लगातार बढ़ रही हैं।
ये भी पढ़ें:हिमाचल: चिट्टे के खिलाफ शिक्षण संस्थानों में सर्च ऑपरेशन; 12 मामले दर्ज, 385 चालान
उन्होंने कहा कि पृथ्वी, जल और वायु जैसे अमूल्य संसाधनों की रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है, जिससे आने वाली पीढ़ियाँ सुरक्षित और स्वस्थ जीवन जी सकें। युवाओं में प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है।
इसके साथ ही उन्होंने महिला उत्पीड़न, लिंग भेद, जाति भेद जैसी सामाजिक कुरीतियों पर भी महत्वपूर्ण चर्चा की। कार्यक्रम में उप-प्राचार्य डॉ. जितेंद्र कुमार भनवाल, कार्यशाला संयोजक प्रो. राजीव ठाकुर, डॉ. प्रमोज शर्मा सहित समस्त स्टाफ एवं छात्र उपस्थित रहे।


Author: Polkhol News Himachal









