best news portal development company in india

हमीरपुर: बस में जुआ कांड के बाद HRTC के दो चालक निलंबित, FIR पर निगम की बड़ी कार्रवाई

SHARE:

हमीरपुर: बस में जुआ कांड के बाद HRTC के दो चालक निलंबित, FIR पर निगम की बड़ी कार्रवाई

रजनीश शर्मा। हमीरपुर 

हमीरपुर में HRTC बस के अंदर जुआ खेलते पकड़े गए चार व्यक्तियों के मामले ने बड़ा तूल पकड़ लिया है।  पुलिस द्वारा FIR दर्ज होने के बाद HRTC प्रबंधन ने भी तत्काल विभागीय कार्रवाई करते हुए बस के दो चालकों को निलंबित (Suspended) कर दिया है। निगम ने इसे सेवा आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन मानते हुए सख्त कदम उठाया है।

कैसे हुआ खुलासा?

जानकारी के अनुसार, हमीरपुर डिपो की एक  बस में चार लोग ताश के खेल के साथ जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने गश्त के दौरान  हमीरपुर के पक्का भरो बाई पास के  नजदीक बन रहे नए बस अड्डे में बस के अंदर इन चारों जुआरियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

FIR के बाद HRTC की त्वरित कार्रवाई

हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) प्रबंधन ने घटना को शर्मनाक बताते हुए संबंधित बस चालकों को जिम्मेदार माना है। निगम की आचार संहिता के मुताबिक, बस चालक और परिचालक यात्रा के दौरान बस के अनुशासन और सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होते हैं।

इसी आधार पर निगम ने:

✅ दो चालकों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया
✅ विभागीय जांच का आदेश जारी किया
✅ खड़ी बसों की निगरानी बढ़ाने का निर्णय लिया

HRTC अधिकारियों का कहना है कि बस को सार्वजनिक परिवहन के रूप में अनुशासन का मॉडल बनना चाहिए, ऐसे में जुए जैसी गतिविधियों की कोई गुंजाइश नहीं है।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

यात्रियों ने कहा—कड़ी कार्रवाई हो

कई यात्रियों ने इसे सार्वजनिक परिवहन में बढ़ती लापरवाही का उदाहरण बताते हुए आरोपियों और लापरवाह कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। यात्रियों का कहना है कि जुए जैसी गतिविधियां न केवल गलत हैं बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी खतरा पैदा करती हैं।

प्रबंधन का सख्त संदेश

HRTC  के रीजनल मैनेजर  राहुल कुमार ने साफ किया है कि ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी किसी भी अनुशासनहीनता पर इसी तरह सख्त कदम उठाए जाएंगे।

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now