

भोरंज में सड़क सुधार और जन सुविधाओं के विकास हेतु पाँच करोड़ रुपये स्वीकृत
पोल खोल न्यूज़ । हमीरपुर

भोरंज में सड़कों की मरम्मत और विस्तार के लिए सरकार ने पाँच करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इससे बरसात में हुई सड़क क्षति को दुरुस्त किया जाएगा और अन्य जन सुविधाओं का विकास भी किया जाएगा। सड़क सुधार के साथ-साथ सड़क साइड एमेनिटीज़ को बेहतर बनाने का कार्य भी किया जाएगा।
भोरंज विधानसभा क्षेत्र में पहले अवाहदेवी सर्कुलर रोड के विस्तार हेतु दो करोड़ चौबीस लाख रुपये और टिक्करी–गौट्टा–बाया–संमलोग सड़क के लिए चार करोड़ इकहत्तर लाख रुपये स्वीकृत किए जा चुके हैं। इससे न केवल नई सड़कें बनेंगी, बल्कि पुरानी सड़कों का कायाकल्प भी होगा।
इस योजना के अंतर्गत बधानी, चंबोह, समीरपुर, काँजियान, टाउन भराडी, मनोह, बेहडवीं, जाहू, बड़हर, भरेड़ी और अमरोह में सार्वजनिक पार्क बनेंगे, जबकि अवाहदेवी, तर्कवाड़ी, भोरंज, भरेड़ी और लदरौर में सार्वजनिक शौचालय बनाए जाएँगे। इसके साथ ही तीर्थ स्थल मारकंडा अम्मन, अवाहदेवी, गासियाँदेवी, लुद्दर महादेव और झंगी महादेव को श्रद्धालुओं के लिए विकसित किया जाएगा।
विधायक सुरेश कुमार ने बताया कि भोरंज चौक का सौंदर्यकरण और ओवरहैड ब्रिज के अलावा जौह–कड़योह और धारोन–दरोबडी में बैली ब्रिज भी बनाए जाएंगे। वर्तमान में भोरंज में लगभग पाँच सौ करोड़ रुपये के विकास कार्य चल रहे हैं। बिजली और पेयजल सुधार के लिए विशेष योजना तैयार की जा रही है, ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके। विधायक ने मुख्यमंत्री का भोरंज के लिए विशेष ध्यान रखने के लिए आभार व्यक्त किया और बताया कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत भोरंज में आयोजित किया जाएगा।


Author: Polkhol News Himachal









