

हिमाचल : नाग मंदिर में लगी आग, चार मंजिला नवनिर्मित भवन पूरी तरह राख
पोल खोल न्यूज़ | शिमला

हिमाचल प्रदेश के शिमला स्थित उपमंडल रामपुर की शिंगला पंचायत के शनेरी में करीब ढाई करोड़ रुपये से नवनिर्मित जाहरू नाग मंदिर में लगी आग लग गई। चार मंजिला यह मंदिर पूरी तरह से जल गया। मंदिर की प्रतिष्ठा अगले साल अप्रैल में की जानी थी।
बता दें कि घटना रविवार रात करीब 7:00 बजे हुई। नवनिर्मित मंदिर से अचानक आग की लपटे उठने लगी। ग्रामीण एकत्रित हुए और आग बुझाने के प्रयास करने लगे। आग बढ़ती गई। देखते ही देखते पूरा मंदिर आग की चपेट में आ गया।
ये भी पढ़ें:Himachal : शिमला में वीरभद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण आज
सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। अग्निशमन की टीम मौके पहुंची। देर रात तक आग बुझाने के प्रयास किए गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मंदिर कमेटी के अनुसार करीब ढाई करोड़ का नुकसान हुआ है। उधर, पंचायत प्रधान राज कुमार ने बताया कि आग अचानक लग गई। कारणों का पता नहीं चला है।


Author: Polkhol News Himachal









