best news portal development company in india

पोषण अभियान और पर्यावरण आंदोलनों का नेतृत्व करें युवा बेटियां : कै रणजीत सिंह राणा

SHARE:

पोषण अभियान और पर्यावरण आंदोलनों का नेतृत्व करें युवा बेटियां : कै रणजीत सिंह राणा

पोल खोल न्यूज़ | सुजानपुर

पहाड़ और महिलाओं के जीवन में अद्भुत समानता है- दोनों ही अद्भुत रूप से शांत, शालीन, दृढ़ निश्चयी और परोपकारी। प्रकृति की यह दोनों ही अनमोल एवं संवेदनशील रचनाएं जितनी शांत और स्थिर दिखती हैं वह अपने जीवन में उतनी ही हलचलों और दबावों को समेटे रहती हैं। अगर इनकी निष्काम सेवा भावना और दर्द को आज हमने नहीं समझा तो कल इसके गंभीर परिणाम होंगे। पहाड़ों पर बढ़ता दबाव जहां एक और बाढ़ और भूस्खलन जैसी आपदाओं के रूप में प्रकट हो रहा है वहीं दूसरी ओर महिलाओं के जीवन पर यह दबाव बढ़ते कुपोषण और खराब स्वास्थ्य के रूप में दिखाई दे रहा है। ऐसे में यह आवश्यक हो जाता है की नए विचारों से ओत प्रोत युवा बेटियां पोषण अभियान और पर्यावरण संरक्षण को सामुदायिक आंदोलन का रूप दें और उसका कार्यभार अपने हाथों में लें।

उक्त विचार सुजानपुर के विधायक कैप्टन रंजीत सिंह राणा ने जिला कार्यक्रम अधिकारी हमीरपुर तथा सीडीपीओ सुजानपुर के सौजन्य से अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत “चैंपियन बेटियों से संवाद” कार्यक्रम में युवा बेटियों से विचार सांझा करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा की महिलाएं परिवार की पोषण आवश्यकताओं के चलते प्रकृति और पर्यावरण के बेहद करीब होती हैं। प्रकृति में होने वाला कोई भी परिवर्तन सबसे अधिक उन्हें ही प्रभावित करता है। पहाड़ों पर बढ़ते दबाव के गंभीर परिणाम हमारा यह छोटा सा प्रदेश पिछले एक-दो वर्षों से देख रहा है। यदि हमें इस विनाश को रोकना है तो युवा बेटियों को पर्यावरण संरक्षण तथा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार जैसे मुद्दों को जन आंदोलन का रूप देना होगा। युवा बेटियां आज हर क्षेत्र में अपना दमखम दिख रही हैं। अब उन्हें पर्यावरण और पोषण जैसे जनमानस के मुद्दों पर अपने नवीनतम ज्ञान के माध्यम से जन जागरण का अभियान चलाकर उसे नया स्वरूप प्रदान करना होगा। उन्हें इन मुद्दों को किसी एक माह तक सीमित न रखकर इसे भविष्य की पीढ़ी के आंदोलन का रूप देना होगा।

 

सुजानपुर के सीडीपीओ कुलदीप सिंह चौहान ने इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली बेटियों से माननीय विधायक एवं स्थानीय समुदाय को परिचित करवाया तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और पोषण अभियान के अंतर्गत खंड तथा जिला की उपलब्धियां का विवरण प्रस्तुत किया। माननीय विधायक ने इस अवसर पर शिक्षा, खेल कूद सामुदायिक नेतृत्व और पर्यावरण के क्षेत्र में अनुपम उपलब्धियां प्राप्त करने वाली युवा बेटियों को नाम पट्टिका, प्रशस्ति पत्र, प्रेरक पुस्तक और पौधा भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने खंड विकास समिति सुजानपुर की ओर से आंगनबाड़ी केन्द्रों को आर ओ फिल्टर तथा डस्टबिनों का भी इस अवसर पर वितरण किया गया। वहीं सुजानपुर प्रोजेक्ट की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने माननीय विधायक को आपदा राहत कोष हेतु 27000 रुपए का चेक भेंट किया।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now