

निस्वार्थ सेवा संगठन ने निभाया वादा, रोगी को बाँटी मुफ्त दवाईयां..
संजय ठाकुर | ऊहल

निस्वार्थ भाव सेवा संगठन राज्य कार्यकारिणी सदस्य जीवन राम, मीडिया प्रभारी अनिल धीमान, विकास मेहरा, सुमन कुमार के साथ मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन हमीरपुर अध्यक्ष डॉक्टर सुरेंद्र सिंह डोगरा ने पिछले कल किए गए वादे के अनुसार रमेश चंद जो कि विकलांग है को दो महीने की दवाइयां मुहैया करवाई।
साथ में उनके आगे शासनिक प्रशासनिक कार्रवाई के लिए पंचायत को एक पत्र लिखकर रमेश कुमार के हस्ताक्षर करवा कर आगे प्रधान को देने के लिए भी डॉक्यूमेंट का काम किया, निस्वार्थ भाव सेवा संगठन इंसानियत धर्म के नाते उम्मीद करता है कि ग्राम पंचायत प्रधान सेक्रेटरी इनके लिए पुख्ता कदम उठाएंगे और इस गरीब की मदद करेंगे।



Author: Polkhol News Himachal









