

टौणी देवी स्कूल में संविधान दिवस धूमधाम से मनाया, विद्यार्थियों ने ली संवैधानिक मूल्यों की शपथ
रजनीश शर्मा। हमीरपुर

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी में संविधान दिवस उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय संविधान की प्रस्तावना के सामूहिक पठन से हुई, जिसमें एनएसएस स्वयंसेवक, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट्स एवं गाइड्स, विद्यार्थी और शिक्षक बड़ी संख्या में शामिल हुए।
प्रधानाचार्य रजनीश रांगड़ा ने अपने संबोधन में भारतीय संविधान की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को अधिकारों के साथ कर्तव्यों के प्रति सजग रहने का आह्वान किया। चुनावी साक्षरता क्लब के नोडल अधिकारी सोनू गुलेरिया ने विभिन्न अनुच्छेदों व संवैधानिक मूल्यों की विस्तृत जानकारी देकर विद्यार्थियों को संविधान को जीवन का मार्गदर्शक मानने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर समीक्षा द्वारा सभी को संविधान की रक्षा, पालन और देश की एकता–अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम ने विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम व जागरूक नागरिकता की भावना को और अधिक प्रबल किया।


Author: Polkhol News Himachal









