

टाहलीवाल-संतोषगढ़ मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, तीन की मौत, दो गंभीर घायल
पोल खोल न्यूज़ | ऊना
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में बुधवार देर रात टाहलीवाल-संतोषगढ़ सड़क पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया। हादसे में तीन लोगों की माैत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। मिली जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप से तेल भरवाकर सड़क की ओर मुड़ रहे एक ट्राले को टाहलीवाल की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के दाैरान कार में कुल पांच लोग सवार थे।
ये भी पढ़ें:हिमाचल में महिलाओं पर बढ़ते हमले चिंताजनक, सुक्खू सरकार सुरक्षा पर दे ध्यान : अर्चना चौहान
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें एक महिला भी शामिल है। मृतक महिला लुधियाना निवासी बताई जा रही है, जबकि हादसे में दम तोड़ने वाले दोनों युवक गांव पूना के रहने वाले थे। बाकी दो कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए ऊना अस्पताल ले जाया गया, जहां से एक को हालत नाजुक होने पर पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।


Author: Polkhol News Himachal









