

-
कम्युनिटी रेडियो स्थानीय विकास एवं सूचना का सशक्त माध्यम: कुलदीप सिंह ढटवालिया
-
हमीरपुर में पत्रकारों संग आयोजित चर्चा में उभरी नई संभावनाएं
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) के सेवानिवृत्त प्रधान महानिदेशक एवं इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (IIMC) के पूर्व निदेशक कुलदीप सिंह ढटवालिया ने शुक्रवार को जिला हमीरपुर के पत्रकारों के साथ कम्युनिटी रेडियो की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की। बैठक सुबह 11 बजे प्रेस रूम में आयोजित की गई।
ढटवालिया ने कहा कि बदलते मीडिया परिदृश्य में कम्युनिटी रेडियो ग्रामीण व स्थानीय आबादी तक विश्वसनीय सूचना पहुंचाने का सबसे प्रभावी माध्यम साबित हो रहा है। उन्होंने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में 500 से अधिक कम्युनिटी रेडियो स्टेशन काम कर रहे हैं, जो हिमाचल के लिए भी उपयोगी मॉडल प्रस्तुत करते हैं।
उन्होंने कहा कि कम्युनिटी रेडियो न केवल स्थानीय भाषा, संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देता है, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, महिला सशक्तिकरण व युवाओं से जुड़े मुद्दों पर समुदाय आधारित संवाद को भी मजबूत करता है। उन्होंने यह भी बताया कि स्वयंसेवी संस्थाएं और शैक्षणिक संस्थान कम्युनिटी रेडियो स्टेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ढटवालिया, जो हमीरपुर जिले के ढटवाल क्षेत्र से संबंध रखते हैं, ने अपनी 36 साल की सरकारी सेवा के बाद सेवानिवृत्ति के उपरांत ढटवाल क्षेत्र में स्वयं कम्युनिटी रेडियो स्टेशन स्थापित कर समुदाय को सूचना से जोड़ने की मिसाल कायम की है।
बैठक में जिला लोकसंपर्क अधिकारी अनिल गुलेरिया, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश कंवर, सुरेंद्र कटोच, विक्रम ढटवालिया, संजीव शर्मा ,नीलकांत, अश्वनी वालिया, सुशील कुमार, रजनीश शर्मा, विशाल राणा, राज कुमार सूद, जसबीर कुमार रविंद्र, सुमित , अनिल मोहित, , ऊषा चौहान, विजय, मीनाक्षी, विकेश, सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे। स्थानीय पत्रकारों ने भी जिले में कम्युनिटी रेडियो की स्थापना और उसके संचालन की व्यवहारिक संभावनाओं पर अपने विचार रखे।


Author: Polkhol News Himachal









