

चंडीगढ़-धर्मशाला सड़क मार्ग पर टारिंग डालने के एक सप्ताह बाद सड़कों पर पड़ीं दरारें, कंपनी को दोबारा टारिंग बिछाने के दिए थे आदेश
पोल खोल न्यूज़ | ऊना
ऊना जिले में धर्मशाला-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर टारिंग के महज एक सप्ताह बाद ही सड़क में दरारें पड़ने से निर्माण कंपनी की जमकर फजीहत हुई। लापरवाही पर पर्दा डालने के लिए रविवार को नेशनल हाईवे की करीब 10 दिन पुरानी टारिंग को उखाड़कर नई परत बिछाई गई। दिनभर ऊना शहर और आसपास के क्षेत्रों में निर्माण कंपनी के कर्मचारी तारकोल बिछाते नजर आए। इससे साफ हो गया कि पहले की गई टारिंग में भारी लापरवाही बरती गई थी। उधर, सड़क निर्माण में हुई खामियों को लेकर लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
मिली जानकारी के अनुसार करीब 10 दिन पहले चंडीगढ़-धर्मशाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर टारिंग का कार्य किया गया था, लेकिन महज तीन दिन बाद ही लाल सिंगी, आईएसबीटी ऊना के पास और रेड लाइट चौक के समीप सड़क में दरारें पड़ गईं और कंकरीट बाहर आ गया। मामले पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों ने जहां-जहां सड़क उखड़ी या दरारें आईं, वहां ठेकेदार कंपनी को सड़क उखाड़कर दोबारा निर्माण करने के निर्देश दिए। साथ ही ठेकेदार की भुगतान राशि भी रोक दी गई।रविवार को यातायात की आवाजाही कम होने का लाभ उठाते हुए 10 दिन पुरानी टारिंग को उखाड़कर दोबारा नई परत बिछाई गई। बता दें कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी की ओर से धर्मशाला-चंडीगढ़ मार्ग पर झलेड़ा से मैहतपुर तक करीब एक सप्ताह पहले टारिंग का कार्य शुरू किया गया था। झलेड़ा से सड़क निर्माण का काम शुरू होते ही करीब पांच किलोमीटर तक टारिंग बिछाई गई, लेकिन इसके बाद कई स्थानों पर सड़क में दरारें आ गईं। सड़क की खराब स्थिति को देखकर लोगों ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया।
ये भी पढ़ें:Himachal: क्रिप्टो करेंसी ठगी मामले में 1.2 करोड़ की संपत्ति फ्रीज
स्थानीय निवासी राजकुमार, परमिंद्र सिंह, शक्ति राणा और अजय कुमार ने कहा कि अति व्यस्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सड़क का महज एक सप्ताह में उखड़ जाना बेहद हैरान करने वाला है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के एनएच विंग के एसडीओ राजेश शर्मा ने बताया कि रविवार को निर्माण कंपनी के आदेशानुसार दोबारा टारिंग करवाई गई है। मामले में कंपनी के ठेकेदार से जवाब तलब किया गया है। उन्होंने बताया कि सर्दी का मौसम भी एक कारण रहा, जिसके चलते टारिंग सही तरीके से नहीं बिछ पाई। जहां-जहां सड़क की टारिंग उखड़ी है, वहां दोबारा सड़क निर्माण कराया जाएगा।


Author: Polkhol News Himachal









