best news portal development company in india

बढ़ार–झनिक्कर–वाया कैहरवी सड़क: अधूरा निर्माण बना लोगों की परेशानी, धूल मिट्टी ने बढ़ाई दिक्कतें 

SHARE:

बढ़ार–झनिक्कर–वाया कैहरवी सड़क: अधूरा निर्माण बना लोगों की परेशानी, धूल मिट्टी ने बढ़ाई दिक्कतें 

एफडीआर तकनीक से बन रही सड़क अब भी कई जगह कच्ची, टारिंग के लिए करना पड़ेगा और इंतज़ार

रजनीश शर्मा। हमीरपुर 

हमीरपुर जिला के भोरंज उपमंडल के तहत बढ़ार से झनिक्कर वाया कैहरवी सड़क का निर्माण कार्य तय समय बीत जाने के बावजूद अब तक पूरा नहीं हो पाया है। एफडीआर (फुल डेप्थ रिक्लेमेशन) तकनीक से बनाई जा रही इस सड़क को पक्का करने के लिए लोगों को अभी और इंतज़ार करना पड़ेगा। करीब एक वर्ष से अधिक समय से चल रहा यह कार्य विभिन्न कारणों से बार-बार बाधित होता रहा है।

जानकारी के अनुसार इस 9 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य की शुरुआत काफी पहले की गई थी, लेकिन बरसात के कारण समय पर टारिंग नहीं हो सकी। इसके बाद प्लांट ऑपरेटर की मृत्यु के चलते कार्य और अधिक प्रभावित हुआ। अब लंबा समय  बीत जाने के बाद भी काम शुरू नहीं हो पाया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि एफडीआर तकनीक से बनी यह सड़क अभी कच्ची अवस्था में है, जिससे दोपहिया वाहन चालकों और छोटे वाहनों को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के दिनों में सड़क पर फिसलन और गड्ढों की समस्या बढ़ गई है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है।

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि एफडीआर तकनीक से सड़क निर्माण में समय अधिक लगता है, लेकिन इससे सड़क की मजबूती और टिकाऊपन बढ़ता है। सड़क को पूरी तरह पक्का करने के बाद ही इसकी वास्तविक गुणवत्ता सामने आएगी। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि मौसम अनुकूल होते ही शेष कार्य तेजी से पूरा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : केंद्र का आरोप: भूमि हस्तांतरण और राज्यांश न मिलने से हिमाचल में रेल परियोजनाएं लेट… राज्यसभा सांसद इंदु बाला गोस्वामी के सवाल पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का जवाब


इन्फो बॉक्स

🔹 सड़क का नाम: बढ़ार–झनिक्कर–वाया कैहरवी
🔹 कुल लंबाई: लगभग 9 किलोमीटर
🔹 निर्माण तकनीक: एफडीआर (Full Depth Reclamation)
🔹 अब तक टारिंग: लगभग 5 किलोमीटर
🔹 देरी के कारण:

  • बरसात के चलते कार्य बाधित
  • प्लांट ऑपरेटर की मृत्यु
  • मशीनरी व तकनीकी अड़चनें
    🔹 लोगों की समस्या:
  • दोपहिया व छोटे वाहनों को परेशानी
  • फिसलन व दुर्घटना का खतरा
  •  धूल मिट्टी से लोग परेशान
    🔹 विभाग का दावा:
  • जल्द शुरू होगा शेष टारिंग कार्य
  • सड़क पक्की होने के बाद मिलेगी राहत

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now