best news portal development company in india

हमीरपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत में 3,669 मामलों का त्वरित निपटारा, करीब दो करोड़ रुपये की वसूली

SHARE:

हमीरपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत में 3,669 मामलों का त्वरित निपटारा, करीब दो करोड़ रुपये की वसूली

रजनीश शर्मा। हमीरपुर

अदालतों में लंबित मामलों के शीघ्र और सौहार्दपूर्ण निपटारे के उद्देश्य से शनिवार को जिला हमीरपुर के तीनों न्यायिक परिसरों—हमीरपुर, नादौन और बड़सर—में राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण (डीएलएसए) हमीरपुर के अध्यक्ष भुवनेश अवस्थी की अध्यक्षता में आयोजित इस लोक अदालत में बड़ी संख्या में मामलों की सुनवाई कर त्वरित निपटारा किया गया।

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव कुलदीप शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान सुनवाई के लिए कुल 7,819 मामले रखे गए, जिनमें से 3,669 मामलों का निपटारा किया गया। इन मामलों में कुल 1,99,91,865 रुपये की राशि की वसूली की गई, जो लोक अदालत की प्रभावशीलता को दर्शाता है।

उन्होंने बताया कि प्री-लिटिगेशन के 683 मामलों में से 217 मामलों का निपटारा किया गया, जिनमें 43,57,523 रुपये की राशि वसूल की गई। वहीं, पोस्ट-लिटिगेशन के 536 मामलों में से 431 मामलों का निपटारा हुआ, जिनमें 1,35,61,642 रुपये की वसूली की गई। इसके अतिरिक्त, मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत आए 6,600 मामलों में से 3,021 मामलों का निपटारा कर 20,72,700 रुपये की जुर्माना राशि वसूली गई।

डीएलएसए सचिव कुलदीप शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत लंबित मामलों के निपटारे का एक प्रभावी और सुलभ माध्यम है। इससे न केवल न्यायालयों पर बोझ कम होता है, बल्कि आम लोगों का समय और धन भी बचता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे समय-समय पर लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालतों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

संक्षेप में आंकड़े (इन्फो बॉक्स):

  • कुल मामले रखे गए: 7,819
  • कुल निपटाए गए मामले: 3,669
  • कुल वसूली राशि: ₹1,99,91,865
  • प्री-लिटिगेशन:
    • रखे गए: 683 | निपटाए गए: 217 | वसूली: ₹43,57,523
  • पोस्ट-लिटिगेशन:
    • रखे गए: 536 | निपटाए गए: 431 | वसूली: ₹1,35,61,642
  • मोटर वाहन अधिनियम:
    • रखे गए: 6,600 | निपटाए गए: 3,021 | वसूली: ₹20,72,700

यह आयोजन न्यायिक प्रक्रिया को सरल, त्वरित और जनहितकारी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

 

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
error: Content is protected !!

Follow Us Now