best news portal development company in india

हमीरपुर-मंडी हाइवे की ‘मंद गति’ पर गरमाई संसद: विधायकों से लेकर सांसद तक सबने ठोकी आवाज़!” “राजेंद्र राणा, सुरेश कुमार और कैप्टन रणजीत सिंह के बाद अब सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में गूंजाई हाइवे की दास्तान”

SHARE:

 

हमीरपुर-मंडी हाइवे की ‘मंद गति’ पर गरमाई संसद: विधायकों से लेकर सांसद तक सबने ठोकी आवाज़!”

“राजेंद्र राणा, सुरेश कुमार और कैप्टन रणजीत सिंह के बाद अब सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में गूंजाई हाइवे की दास्तान”

इन्फो बॉक्स:

  • मुद्दा: हिमाचल विधानसभा में कई बार विधायकों द्वारा उठाए गए एनएच 03 हमीरपुर-मंडी हाइवे के निर्माण में देरी और अब लोकसभा में अनुराग ठाकुर का मुद्दा उठाना।
  • विधानसभा में कौन-कौन: राजेंद्र राणा, सुरेश कुमार, चंद्र शेखर और कैप्टन रणजीत सिंह ने पहले ही यह मुद्दा विधानसभा में उठाया था।
  • लोकसभा में: अब सांसद अनुराग ठाकुर ने नियम 377 के तहत हाईवे की धीमी प्रगति पर ध्यान दिलाया।

रजनीश शर्मा। हमीरपुर 

हिमाचल की विधानसभा में पहले ही राजेंद्र राणा, सुरेश कुमार, चंद्र शेखर और कैप्टन रणजीत सिंह जैसे विधायकों ने हमीरपुर-मंडी हाइवे की बदहाली पर आवाज़ उठाई थी। अब इस मुद्दे को लोकसभा में सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने नियम 377 के तहत उठाते हुए कहा कि एनएच 03 का काम जल्द पूरा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह हाईवे इस क्षेत्र के लोगों के लिए एक ज़रूरी लाइफ़लाइन है, लेकिन निर्माण की सुस्त रफ़्तार और सुरक्षात्मक उपायों की कमी से आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ठाकुर ने कहा कि जियोटेक्निकल रिव्यू, ड्रेनेज सुधार, स्लोप स्टेबिलाइजेशन और अन्य सेफ़्टी फीचर्स को लागू किया जाए, ताकि पहाड़ी इलाकों में ये हाईवे सुरक्षित रहे। उन्होंने यह भी कहा कि लगातार विधायकों द्वारा आवाज़ उठाए जाने के बावजूद अगर निर्माण कंपनी नहीं जाग रही, तो अब लोकसभा की आवाज़ से शायद कुछ हलचल हो।

इन्फो बॉक्स:

  • विधानसभा में  मुद्दा उठाने वाले  : राजेंद्र राणा, सुरेश कुमार, चंद्र शेखर, कैप्टन रणजीत सिंह।
  • लोकसभा में: अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा नियम 377 के तहत मुद्दा।
  • समाधान की मांग: जल्द से जल्द हाईवे का बचा काम पूरा करना और मॉडर्न सेफ़्टी उपाय लागू करना।

अब उम्मीद है कि विधायकों की विधानसभा और सांसद की लोकसभा की आवाज़ मिलकर इस हाईवे की किस्मत जगाएगी, ताकि हमीरपुर के लोगों को जल्द एक सुरक्षित और मजबूत सड़क मिल सके!

 

 

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
error: Content is protected !!

Follow Us Now