

Solan : शौचालय में युवक की मौत, नशे की ओवरडोज की आशंका
पोल खोल न्यूज़ | सोलन
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ के एक शौचालय में भियुंखरी के युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक के पास शौचालय में सिरिंज भी मिली है। प्रारंभिक जांच में पुलिस का मानना है कि हो सकता है कि नशे की ओवरडोज से युवक की मौत हुई को। बहरहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक माता-पिता का इकलौता बेटा था। पुलिस के अनुसार भियुंखरी का युवक संतोष कुमार अपने घर से जीजा के पास नालागढ़ जाने के लिए आया, लेकिन युवक अपने जीजा के घर नहीं गया और एक निजी स्कूल के समीप एक शौचालय में चला गया और शौचालय के दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया।
ये भी पढ़ें :मंदिर से लौटने के बाद कमरे में फंदे से झूलता मिला पांचवीं कक्षा का छात्र
जानकारी मुताबिक रविवार सुबह किराये पर रहने वाली एक युवती गई तो शौचालय अंदर से बंद था। उसने किसी तरह दरवाजा खोला तो उसके अंदर युवक अचेत अवस्था में पड़ा था। युवती ने इस बारे में परिजनों और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आई और शव को कब्जे में लिया। डीएसपी भीष्म ठाकुर ने बताया कि प्रांरभिक जांच में पाया गया कि युवक ने नशे का आदी था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी मौत के कारणों का पता चल पाएगा।


Author: Polkhol News Himachal









