

सड़क हादसा बना मातम: पेड़ से टकराई बाइक, 26 वर्षीय युवक की सौर में दर्दनाक मौत
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
जिला हमीरपुर के सौर के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 26 वर्षीय युवक की जान चली गई। युवक अविवाहित था और निजी काम काज करता था। मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल HP 21C-5416 पर सवार विपन कुमार (पुत्र जगत राम), निवासी दैण अपनी बाइक पर मैड की तरफ जा रहा था कि अचानक टियाले र घट के पास उसका संतुलन बिगड़ गया और बाइक सीधा सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि विपन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल हमीरपुर ले आया गया है।

युवक की अचानक हुई मौत से दैण गांव सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवार जवान बेटे के असमय निधन से बेसुध है। स्थानीय लोग इस दर्दनाक घटना को लेकर गहरा दुख व्यक्त कर रहे हैं। पीड़ित परिवार को भोटा सब तहसील प्रशासन द्वारा तुरंत 20 हजार रुपए की फौरी राहत दी गई।
Author: Polkhol News Himachal









