

विधानसभा परिसर में भाजपा विधायकों ने हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर किया प्रदर्शन
पोल खोल न्यूज़ | धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। विधानसभा का शीतकालीन सत्र 26 नवंबर से 5 दिसंबर तक धर्मशाला के तपोवन में आयोजित किया गया है। इस शीतकालीन सत्र में कुल 8 बैठकें होगी। 28 नवंबर और 4 दिसंबर को गैर-सरकारी सदस्य कार्य के लिए निर्धारित किया गया है। विधानसभा के पहले दिन की कार्यवाही में पंचायती राज चुनावों का मुद्दा खूब गरमाया। वहीं, विपक्ष ने सरकार पर हार के डर से चुनाव न होने देने का आरोप लगाया। वहीं, सत्ता पक्ष ने प्रदेश में खराब सड़कों के कारण पंचायतों चुनावों में देरी का हवाला दिया। इसके अलावा कांग्रेस सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के जश्न पर भी विपक्ष ने कड़ी आपत्ति जाहिर की।
सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले आज भाजपा विधायकों द्वारा प्रदर्शन किया गया। भाजपा विधायकों ने विधायक क्षेत्र विकास निधि जारी करने की मांग को लेकर सदन के बाहर धरना प्रदर्शन किया। हाथ में तख्तियां लेकर और नारेबाजी करते हुए भाजपा विधायक ऑपोजीशन लॉज से बाहर आए। विधायकों ने मांग की कि विधायक निधि को तुरंत जारी किया जाए, ताकि विधायक अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्य को अमलीजामा पहनाया जा सके। विपक्ष ने ट्रेजरी खोलने और पंचायत चुनाव की तिथियां जारी करने की मांग भी उठाई।


Author: Polkhol News Himachal









