best news portal development company in india

बिजली की चिंगारी ने छीना बुज़ुर्ग का आशियाना : 53 वर्षीय राकेश कुमार का घर जलकर खाक

SHARE:

बिजली की चिंगारी ने छीना बुज़ुर्ग का आशियाना : 53 वर्षीय राकेश कुमार का घर जलकर खाक

बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर

गांव मिहाड़पुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 53 वर्षीय राकेश कुमार पुत्र स्व. प्रीतम चंद के घर में अचानक बिजली की तारों से तेज़ स्पार्किंग होने लगी। देखते ही देखते स्पार्किंग ने आग का रूप ले लिया और कमरों में रखे सामान को अपनी चपेट में ले लिया। बिहार में मजदूरी का काम करने वाले राकेश कुमार की पत्नी और बेटी घर पर ही रहती हैं, और घर से जुड़ा उनके बड़े भाई कमलेश कुमार—जो गृह रक्षक विभाग, जिला हमीरपुर में कार्यरत हैं—का मकान भी है।

आग लगने से कूलर, वाशिंग मशीन, कपड़े, बेड बॉक्स, रोजमर्रा की उपयोगी चीजें, गद्दे, कंबल, रजाइयां, मोबाइल फोन, एलईडी टीवी, सीसीटीवी कैमरा ऑपरेटिंग बॉक्स, 2000 वाट का हीटर तथा शॉर्ट सर्किट से जली हुई बिजली की वायरें पूरी तरह राख हो गईं। राकेश कुमार के अनुसार इस दुर्घटना में किसी की लापरवाही नहीं है और न ही उन्हें किसी पर कोई शक है।

ये भी पढ़ें: किरतपुर–मनाली फोरलेन पर कारों की टक्कर, एक की मौत, छह घायल

गनीमत रही कि इस भयावह आग में कोई मानव नुकसान नहीं हुआ। मौके पर पुलिस प्रशासन, दमकल विभाग और पटवारी टीम तुरंत पहुंची और आग पर काबू पाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रशासन ने स्थिति का पूरा जायजा लेकर आवश्यक कार्रवाई की।

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now