

कांग्रेस में संगठन सृजन की नई बुनियाद: हमीरपुर में बोले शक्ति सिंह गोहिल
जिला अध्यक्ष पद के लिए छह नामों का पैनल जाएगा हाईकमान को, कार्यकर्ताओं की राय सर्वोपरि
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
राज्यसभा सांसद एवं संगठन सृजन प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल ने मंगलवार को सर्किट हाउस हमीरपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का संगठन पुनर्गठन पूरी तरह लोकतांत्रिक और पारदर्शी प्रक्रिया से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने हमीरपुर को वीरभूमि बताते हुए कहा कि यह जिला शिक्षा और सैन्य योगदान दोनों में अग्रणी रहा है।
गोहिल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र में विश्वास करती है और यही कारण है कि पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर जिला अध्यक्ष तक की नियुक्तियां लोकतांत्रिक तरीके से की जाती हैं। उन्होंने कहा कि
भाजपा में ऐसा नहीं होता , अध्यक्ष ऊपर से थोपे जाते हैं।
“जमीनी कार्यकर्ता की आवाज सुनी जाएगी”
गोहिल ने कहा कि संगठन सृजन अभियान के तहत मुकुल वासनिक की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है, जो ग्रासरूट स्तर पर कार्यकर्ताओं की राय लेने के बाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष का चयन करेगी। यह अभियान पहले गुजरात में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू हुआ और अब हिमाचल में लागू किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि टाउन हॉल में वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बात सुनेंगे और सभी सुझावों को दिल्ली स्थित AICC मुख्यालय में भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक मिलने वाले आते रहेंगे, मैं हमीरपुर में रुकूंगा,
छह नामों का पैनल जाएगा, वार रूम देगा टास्क
गोहिल ने बताया कि जिला अध्यक्ष पद के लिए छह नामों का पैनल AICC को भेजा जाएगा। जिला अध्यक्ष को आगे चलकर वार रूम से टास्क भी दिए जाएंगे। इसके साथ ही जिले में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) भी बनाई जाएगी, ताकि संगठनात्मक निर्णय व्यवस्थित ढंग से लिए जा सकें।

अग्निवीर स्कीम पर तीखी टिप्पणी
अग्निवीर भर्ती में कटौती को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार पर सवाल उठाए और कहा कि सेना में रेगुलर भर्ती पुनः शुरू होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमीरपुर ऐसा जिला है जहां सबसे अधिक युवा सेना में भर्ती होते हैं, इसलिए यह मुद्दा यहां और भी अधिक संवेदनशील है।

हमीरपुर—शिक्षा और वीरों की भूमि
गोहिल ने कहा कि हमीरपुर में विकास की नींव तब पड़ी जब यहां इंजीनियरिंग कॉलेज और बाद में एनआईटी की स्थापना हुई, और उस समय देश व प्रदेश में कांग्रेस सरकार थी।उन्होंने कहा कि हमीरपुर को वीरभूमि और सबसे साक्षर जिला होने का गौरव प्राप्त है।
इन्फो बॉक्स
संगठन सृजन अभियान—मुख्य बिंदु
- मुकुल वासनिक की अध्यक्षता में कमेटी
- ग्रासरूट वर्कर्स की राय पर होगा जिला अध्यक्ष का चुनाव
- जिला अध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेशन फॉर्म रिलीज
- छह नामों का पैनल जाएगा हाईकमान के पास
- जिला अध्यक्ष को वार रूम से टास्क
- जिले में बनेगी पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC)
- अभियान के चरण उत्तराखंड और तेलंगाना में पूरे
Author: Polkhol News Himachal









