

चौरी के ELC क्लब ने हस्ताक्षर अभियान से जगाई मतदाता जागरूकता, नोडल अधिकारी और प्रिंसिपल का विशेष सहयोग
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
SVEEP कार्यक्रम के अंतर्गत ELC क्लब चौरी द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान छात्रों एवं स्थानीय लोगों ने हस्ताक्षर कर मतदान के प्रति अपनी जिम्मेदारी का संदेश दिया।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी नरेश कुमार ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए इस सरकारी पहल को सफल और सार्थक बनाने के लिए विशेष प्रयास किए।
वहीं विद्यालय की प्रिंसिपल सरिता दुबे ने इस परियोजना को हरी झंडी देते हुए इसके बेहतर परिणाम की आशा व्यक्त की।
ELC क्लब का यह प्रयास क्षेत्र में जागरूक मतदान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।


Author: Polkhol News Himachal









