

राजनीतिक सरगर्मी तेज: हमीरपुर में कांग्रेस हाईकमान के पर्यवेक्षक शक्ति सिंह गोहिल आज शाम को पहुंचेंगे
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
जिला कांग्रेस कमेटी की गतिविधियों की समीक्षा के लिए राष्ट्रीय हाईकमान ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में वरिष्ठ नेताओं को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया है। इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद और गुजरात कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल को हमीरपुर जिला का प्रभारी बनाया गया है।
जिला कांग्रेस कमेटी के सुमन भारती शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गोहिल 24 नवंबर की शाम लगभग 6 बजे हमीरपुर पहुंचेंगे। सर्किट हाउस में वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे और जिले की राजनीतिक स्थिति पर प्रारंभिक बातचीत करेंगे।
टाउन हॉल में होगी बड़ी बैठक
उन्होंने बताया कि शक्ति सिंह गोहिल 25 नवंबर को दोपहर 2 बजे टाउन हॉल हमीरपुर में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे कार्यकर्ताओं के साथ विस्तृत विचार-विमर्श करेंगे और आगामी संगठनात्मक रणनीति पर दिशा-निर्देश देंगे। इसके बाद वे ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठकों का दौर शुरू करेंगे।
ब्लॉक स्तर पर भी समीक्षा
कार्यक्रम के अनुसार, 26 नवंबर को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक गोहिल जिला के विभिन्न ब्लॉकों के अध्यक्षों और पदाधिकारियों से एक-एक करके मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं व संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा करेंगे।
27 को गैर सरकारी संगठनों से संवाद
इसके बाद 27 नवंबर को सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक वे जिले की विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं और उनके पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे, जहां सामाजिक मुद्दों और जनसरोकारों से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी।
कानून-व्यवस्था पर सुमन भारती का पलटवार
राजेंद्र राणा के कानून व्यवस्था पर दिए बयान को बेबुनियाद बताते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमन भारती शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह संजीदा है और मुख्यमंत्री पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बार-बार यह कहना कि यह ‘मित्रों की सरकार’ है, सही मायनों में इस सरकार का उद्देश्य दर्शाता है—
“यह सरकार वन-मित्र, पशु-मित्र और रोगी-मित्र सबकी है।’’
सुमन ने राजेंद्र राणा को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें सोची-समझी और जिम्मेदार बयानबाज़ी करनी चाहिए।


Author: Polkhol News Himachal









