best news portal development company in india

धमरोल में नाइट बैडमिंटन टूर्नामेंट: संपन्न राजीव राणा बोले— “नशा मुक्त भोरंज की राह खेल अपनाओ, नशा मिटाओ”

SHARE:

धमरोल में नाइट बैडमिंटन टूर्नामेंट: संपन्न राजीव राणा बोले— “नशा मुक्त भोरंज की राह खेल अपनाओ, नशा मिटाओ”

रजनीश शर्मा। हमीरपुर

युवा क्लब धमरोल द्वारा आयोजित नाइट बैडमिंटन टूर्नामेंट में खिलाड़ियों और युवाओं का उत्साह चरम पर देखने को मिला। देर रात तक चले इस आयोजन में स्थानीय ग्रामीणों, खेल प्रेमियों और युवा खिलाड़ियों की भारी मौजूदगी रही।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश चेयरमैन, असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी)  राजीव राणा ने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि नशा मुक्त भोरंज का सपना तभी पूरा होगा जब युवा खेलों से जुड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि खेल अनुशासन, ऊर्जा और सकारात्मक सोच देता है। जब युवा खेल अपनाते हैं, तो नशा अपने आप दूर हो जाता है। राणा ने नशा मुक्त समाज की दिशा में सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि मजबूत खेल मैदान ही नशे के खिलाफ सबसे बड़ी ढाल है। उन्होंने युवा क्लब धमरोल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन गांवों में नई ऊर्जा, जागरूकता और सकारात्मक माहौल का निर्माण करते हैं।

टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल प्रतिभा और शानदार खेल भावना का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं ने नशा विरोधी संकल्प भी लिया और नशे से दूर रहने तथा खेलों से निरंतर जुड़ने का वचन दिया।

अंत में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और पूरे क्षेत्र में खेल व नशा मुक्ति का सकारात्मक संदेश गया।

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now