

टौणी देवी – कक्कड़ रोड पर निर्माण सामग्री बनी हादसों का सबब, दोपहिया चालक रोज़ाना जोखिम में
संजय ठाकुर। ऊहल
टौणी देवी से कक्कड़ रोड पर मोड़-मोड़ पर पड़ी निर्माण सामग्री स्थानीय लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई है। सड़क किनारे कई दिनों से रेत-बजरी के ढेर जमा होने के कारण दोपहिया वाहन चालकों के स्किड होने की घटनाएँ बढ़ गई हैं। वहीं बड़े वाहनों को तीखे मोड़ों पर पास देने में भारी दिक्कत पेश आ रही है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि तंग मोड़ों पर निर्माण सामग्री का डंप न केवल सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन है, बल्कि किसी भी समय बड़ा हादसा होने की संभावना भी बढ़ाता है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से तुरंत कार्रवाई करने और निर्माण सामग्री को तंग सड़क किनारे फेंकने वालों पर सख्त कदम उठाने की मांग की है।
ये भी पढ़ें :आईआरसीए हमीरपुर में भी मनाई गई नशा मुक्त भारत अभियान की वर्षगांठ
ग्रामीणों ने विभाग से यह भी आग्रह किया है कि भविष्य में ऐसे स्थलों पर सामग्री डंप करने पर पूर्ण रोक लगाई जाए, जहां गाड़ियों को पास देने के लिए पर्याप्त जगह न हो। इससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके और यातायात सुचारू रूप से चलता रहे।


Author: Polkhol News Himachal









