best news portal development company in india

कुठेड़ा में 10 लाख रुपये की लागत से बनेगा नया पटवार घर, विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने किया नवनिर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन

SHARE:

कुठेड़ा में 10 लाख रुपये की लागत से बनेगा नया पटवार घर, विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने किया नवनिर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन

रजनीश शर्मा । हमीरपुर

विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने कुठेड़ा पंचायत में नए पंचायत भवन का उद्घाटन किया। ग्राम प्रधान सतपाल और उपप्रधान मंजीत ठाकुर ने शाल-टोपी पहनाकर विधायक का स्वागत किया।

प्रधान ने कहा कि विधायक के कार्यकाल में पंचायत में विकास की गति तेज हुई है, जबकि उपप्रधान ने सड़क, पैवर, पुली, भवनों व पावर टाइलिंग जैसे कई जारी कार्यों का विवरण दिया।

विधायक रणजीत सिंह ने कहा कि जनता की जिम्मेदारी निभाना उनका कर्तव्य है और उनकी सरकार सेवा की राजनीति करती है। पिछले वर्ष हुए भूमिपूजन के बाद एक साल में भवन का उद्घाटन होना तेज विकास का संकेत है। उन्होंने बताया कि कुठेड़ा पंचायत में करीब 60 लाख रुपये के कार्य चल रहे हैं।

 

विधायक ने कहा कि पांच पंचायतें जो पहले टौणी देवी क्षेत्र में चली गई थीं, वे अब हमीरपुर में ही रहेंगी, जिसकी अधिसूचना जल्द जारी होगी। साथ ही कुठेड़ा में पटवार घर के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये का बजट भी स्वीकृत कर दिया गया है।

कार्यक्रम में ब्लॉक समिति सदस्य नीलम कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, पूर्व प्रधान अमन जस्वाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now