best news portal development company in india

शौर्य ठाकुर से राजपूत महासभा का प्रतिनिधिमंडल मिला, मदद व सरकारी हस्तक्षेप की मांग

SHARE:

शौर्य ठाकुर से राजपूत महासभा का प्रतिनिधिमंडल मिला, मदद व सरकारी हस्तक्षेप की मांग

रजनीश शर्मा। हमीरपुर

गंभीर बीमारी से जूझ रहे 14 वर्षीय शौर्य ठाकुर से आईजीएमसी शिमला में राजपूत महासभा हमीरपुर के पदाधिकारियों ने मुलाकात की। महासभा के महासचिव जोगिंदर ठाकुर और लीगल विंग के जिला संयोजक दिनेश ठाकुर ने शौर्य व उसके माता-पिता से स्वास्थ्य स्थिति जानी और भविष्य में भी हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

सरकारी अस्पताल में दवाइयों व जरूरी चिकित्सा सामग्री की कमी सामने आने के बाद महासभा ने अपने सदस्यों से आर्थिक सहयोग की अपील की थी, जिसके बाद दो दिनों में ही पर्याप्त मदद जुटाई गई।

 

ये भी पढ़ें: भाजपा की कथित गुटबाजी: एक ही नेत्री के बार-बार “पाला बदलने” से हलचल, मंडल ने किया कुछ देर साइडलाइन

महासभा ने सरकार व राजपूत कल्याण बोर्ड से मांग की है कि शौर्य के मामले में अब तक कोई सहायता न मिलना चिंताजनक है। बोर्ड को गंभीर बीमारियों के लिए विशेष राहत कोष बनाकर समय पर आर्थिक मदद उपलब्ध करवानी चाहिए।

शौर्य के माता-पिता ने भी दवाइयों और सामग्री की कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री से उपचार के लिए हर संभव सरकारी सहयोग की अपील की है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now