

सुंदरनगर: HRTC बस में 845 ग्राम चरस बरामद, थुनाग का 27 वर्षीय युवक गिरफ्तार
पोल खोल न्यूज। सुंदरनगर
थाना सुंदरनगर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए HRTC बस से भारी मात्रा में चरस बरामद की है। कार्रवाई का नेतृत्व एएसआई दौलत राम ने किया, जबकि मु0आ0 हंसराज, आरक्षी कुलदीप और सतीश कुमार टीम में शामिल रहे।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम नियमित नाकाबंदी के दौरान मंडी की ओर से आ रही HRTC बस (नंबर HP12N-9304) को जांच हेतु रोका। जांच के दौरान बस की सीट नंबर 32 पर बैठे एक युवक के बैग से 845 ग्राम चरस बरामद हुई।
मौके पर ही युवक को हिरासत में ले लिया गया और थाना सुंदरनगर में NDPS Act के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है।
आरोपी की पहचान:
नाम: गिरीश कुमार
पिता का नाम: हमीर सिंह
निवासी: VPO थुनाग, तहसील थुनाग, जिला मंडी
उम्र: 27 वर्ष
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी चरस लेकर कहाँ से आ रहा था और इसकी आपूर्ति कहाँ की जानी थी।


Author: Polkhol News Himachal









