

बिहार जीतने पर भाजयुमो बमसन ने बांटी मिठाई
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की बंपर जीत पर क्षेत्र में खुशी की लहर देखी गई। इसी उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा बमसन (टौणी देवी मंडल) के अध्यक्ष मोहित डोगरा तथा सभी पदाधिकारियों ने जीत का जश्न मनाते हुए मिठाई बांटी।
मोहित डोगरा ने कहा कि बिहार की जनता ने विकास और स्थिरता के पक्ष में मतदान कर एनडीए को ऐतिहासिक जीत दिलाई है। उन्होंने कहा कि यह परिणाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों, केंद्र सरकार के कार्यों और एनडीए की विश्वसनीयता पर जनता के विश्वास को दर्शाता है।
इस दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की मुबारकबाद दी और उम्मीद जताई कि एनडीए की यह जीत देश के विकास में नई ऊर्जा भरेगी।


Author: Polkhol News Himachal









