

बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर भाजपा नेत्री उषा बिरला ने प्रधानमंत्री मोदी, सीएम नीतीश कुमार और कार्यकर्ताओं को दी बधाई
रजनीश शर्मा | हमीरपुर
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक और प्रचंड जीत पर भाजपा की वरिष्ठ नेत्री उषा बिरला ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तथा भाजपा संगठन के करोड़ों कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर विकास, स्थिरता और सुशासन की राह चुनते हुए एनडीए पर विश्वास जताया है। उषा बिरला ने बिहार के मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने जिस उत्साह और जिम्मेदारी के साथ मतदान किया, वह लोकतंत्र की शक्ति को सबसे मजबूत रूप में प्रस्तुत करता है।
उषा बिरला ने कहा कि वर्ष 2014 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों, युवाओं, किसानों (अन्नदाताओं) और नारी शक्ति के सशक्तिकरण के लिए अनेक ऐतिहासिक और प्रभावी योजनाएँ शुरू कीं। पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुँचाने की उनकी प्रतिबद्धता का ही यह परिणाम है कि जनता ने एक बार फिर विकास की राजनीति को समर्थन दिया है।
हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर की भी उषा बिरला ने विशेष प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि अनुराग ठाकुर ने बिहार के लगभग 15 विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो और रैलियाँ कीं और जहाँ-जहाँ वे गए, वहाँ भाजपा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस योगदान के लिए उन्होंने अनुराग ठाकुर को हार्दिक बधाई दी।
साथ ही उषा बिरला ने भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं के परिश्रम और समर्पण को इस जीत का सबसे बड़ा आधार बताया। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर से लेकर शीर्ष नेतृत्व तक—हर कार्यकर्ता की मेहनत, लगन और संगठनात्मक क्षमता ने इस ऐतिहासिक जीत को संभव बनाया है।


Author: Polkhol News Himachal









