

एनडीए की शानदार जीत पर बिहार की जनता को शुभकामनाएं, अलीनगर से मैथिली ठाकुर की जीत पर महिला मोर्चा हमीरपुर में खुशी
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए की प्रभावशाली जीत पर भाजपा महिला मोर्चा जिला हमीरपुर ने बिहार की जनता सहित देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। महिला मोर्चा ने इसे सुशासन और विकास के प्रति जनता के विश्वास की बड़ी मुहर बताया।
भाजपा महिला मोर्चा हमीरपुर की जिला अध्यक्ष अर्चना चौहान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर विकास और स्थिरता को समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व तथा एनडीए सरकार की लोककल्याणकारी नीतियों की पुष्टि है।
ये भी पढ़ें: कम्युनिटी रेडियो स्थानीय विकास एवं सूचना का सशक्त माध्यम: कुलदीप सिंह ढटवालिया

अर्चना चौहान ने खास तौर पर दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर को शानदार जीत की हार्दिक-हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि “मैथिली ठाकुर हमारी छोटी बहन जैसी हैं। उनकी विजय बिहार की सांस्कृतिक पहचान, युवाशक्ति और महिलाओं की बढ़ती राजनीतिक भागीदारी का प्रतीक है।”

महिला मोर्चा हमीरपुर की सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भी बिहार की जनता एवं मैथिली ठाकुर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य की कामना की।
Author: Polkhol News Himachal









