

लंबलू में महिला सम्मान समारोह में बोले राजेंद्र राणा — “अब कांग्रेस का विधायक 25 साल तक दूरबीन लगाकर भी नहीं मिलेगा”
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
लंबलू में आयोजित महिला सम्मान समारोह में भाजपा नेता एवं सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने जनसमूह को संबोधित करते हुए सुक्खू सरकार पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि आशीष शर्मा जैसे जिस नेता के कार्यक्रम में इतनी भारी भीड़ उमड़ आए, उसे चुनाव में कोई हरा नहीं सकता।
राणा ने सफल आयोजन के लिए आशीष शर्मा को बधाई दी और स्वाति शर्मा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “मैं सीधी चार बातें कहूंगा। 2011 का सुजानपुर चौगान याद आ गया। कहा जाता है कि जिस साधु-संत के डेरे पर शिष्य आने लगते हैं, वह भूखा नहीं मरता, वैसे ही जिस नेता के कार्यक्रम में जनता उमड़ जाए, वह राजनीति में पराजित नहीं होता।”
उन्होंने आरोप लगाया कि सुक्खू सरकार में अधिकारी “एजेंट” बन गए हैं और प्रदेश में अघोषित आर्थिक इमरजेंसी लगी हुई है। राणा ने कहा, “20 महीने बचे हैं, जिस भाषा में ये अधिकारी बात कर रहे हैं, उस पर हमारी नजर है। जितना तंग करोगे, उतने ही हम ताकतवर बनेंगे। सरकार के मित्रों द्वारा जमीनें खरीदी जा रही हैं, भ्रष्टाचार चरम पर है।”
मुख्यमंत्री की कार्यशैली पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, “देहरा में मुख्यमंत्री की ईमानदारी सबने देख ली। सुक्खू सरकार ने तीन साल में 40 हजार करोड़ का कर्ज लिया है।”
राजेंद्र राणा ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे डरें नहीं — “अगले 25 साल तक दूरबीन लगाकर भी कांग्रेस का विधायक नहीं मिलेगा। एकजुट होकर आने वाले समय में भाजपा की सरकार बनाएं।”
कार्यक्रम में महिलाओं की भारी उपस्थिति से क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह का माहौल रहा।
Author: Polkhol News Himachal









