

कोल्ड ड्रिंक पीकर मिटाई थकान, फिर दुकान से 1.30 लाख उड़ा ले गए चोर
पोल खोल न्यूज़ | कांगड़ा
जिला कांगड़ा के उपमंडल के अंब डोली पठियार में रविवार देर रात चोरों ने एक किराना दुकान में 1.30 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बता दें कि कि चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले दुकान में बैठकर आइसक्रीम खाई, कोल्ड ड्रिंक पी और फिर धूम्रपान किया, मानो कोई पार्टी मना रहे हों। इसके बाद पहचान छिपाने के लिए सीसीटीवी की डीवीआर भी अपने साथ ले गए।
वहीं, शिकायतकर्ता पंकज चंदेल निवासी अंब डोली पठियार ने इस संबंध में पुलिस को सूचित किया। उन्होंने बताया कि चोरों ने शटर तोड़कर दुकान में प्रवेश किया था। उन्हें चोरी की जानकारी सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे लगी, जब वह दुकान खोलने पहुंचे। उन्होंने देखा कि अंदर कैश काउंटर खाली था और सारा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने बताया कि दुकान से करीब 1.30 लाख रुपये की नकदी चोरी हुई है।
ये भी पढ़ें : लेपटॉप योजना से निजी स्कूलों के मेधावी छात्रों को बाहर करने के फैसले का विरोध
चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। एसपी देहरा मयंक चौधरी ने बताया कि पुलिस टीम ने घटना स्थल का दौरा कर साक्ष्य जुटाए हैं और इस संबंध में मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि रात के समय गश्त बढ़ाई जाए और क्षेत्र में लगातार निगरानी रखी जाए ताकि भविष्य में ऐसे वारदातों पर अंकुश लगाया जा सके।


Author: Polkhol News Himachal









