best news portal development company in india

सासन में पीड़ित परिवार के समर्थन में राजपूत महासभा, सरकार से की त्वरित कार्रवाई और आर्थिक सहायता की मांग

SHARE:

सासन में पीड़ित परिवार के समर्थन में राजपूत महासभा, सरकार से की त्वरित कार्रवाई और आर्थिक सहायता की मांग

पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर

 

जिला राजपूत महासभा हमीरपुर के सदस्य भारी संख्या में बीती शाम सासन गांव में पीड़ित परिवार को सांत्वना और हर संभव सहयोग देने के लिए पहुंचे साथ ही कठोर और त्वरित कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। सभा के सभी सदस्यों ने प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर केएस जमवाल,जिला अध्यक्ष अजमेर ठाकुर, महासचिव जोगिंदर ठाकुर,कोषाध्यक्ष रविंद्र सकलानी, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष होशियार सिंह ठाकुर,उपाध्यक्ष राजीव ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक के साथ घटना स्थल का मुआयना भी किया और घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए सरकार से मांग की कि परिवार को तुरंत दस लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करके और मृतक रंजना देवी के शारीरिक और मानसिक रूप से विकलांग बेटे के लालन पालन की भी सरकारी तौर पर उचित व्यवस्था की जाए उसे मासिक रूप से पर्याप्त पेंशन की व्यवस्था सरकार करे ताकि असहाय बेटे की ठीक से देखभाल हो सके।

ये सरकार का संवैधानिक के साथ साथ नैतिक कर्तव्य भी है। इस दुखद और अमानवीय घटना पर दुख प्रकट करने के लिए जिला भर से राजपूत महासभा के सौ से ज्यादा लोगों ने आक्रोशित होकर सरकार से प्रदेश भर में हो रही इन घटनाओं पर तुरंत रोक लगाने का अनुरोध किया है ताकि प्रदेश में हर किसी मुद्दे या घटनाओं की वजह से भी जातीय तनाव को बढ़ने से रोका जा सके। पीड़ित परिवार रंजना के भतीजे नरेंद्र ने भी इस घटना को लेकर अपने चचेरे भाई गोलू और रंजना के पति और नरेंद्र के चाचा की स्थिति पर चिंता जाहिर की । क्योंकि ये दोनों ही आत्मनिर्भर नहीं हैं।

साथ ही डीएस डढ़वालिया,देश राज ,अजमेर ठाकुर,दलजीत सकलानी, कैप्टन नरेश, कैप्टन प्रकाश ठाकुर,राकेश ठाकुर, एडवोकेट दिनेश ठाकुर,प्रताप ठाकुर, डॉ राजेश , ध्यान सिंह, sub मेजर अनिल ठाकुर,दया सिंह ठाकुर, एसडीओ धर्म सिंह ठाकुर , सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रघुवीर राणा सहित सभी ने राज्य और केंद्र सरकार से sc st atrocity act के दुरुपयोग को रोकने के लिए कठोर कदम उठाने और सरकारी दस्तावेजों में जाति लिखने की अनिवार्यता को खत्म करने के लिए कानून बनाने का अनुरोध किया।ताकि जातिविहीन समाज का निर्माण संभव हो सके ।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now