

ब्राह्मणी गांव के पास मिला लापता व्यक्ति का शव, पुलिस ने शुरू की जांच
रजनीश शर्मा ।हमीरपुर
पुलिस थाना सदर हमीरपुर के अंतर्गत ब्राह्मणी गांव के पास एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान जाट राम (58) पुत्र बुद्धू राम, निवासी गांव गवारडू, तहसील टौणी देवी, जिला हमीरपुर के रूप में हुई है, जो पिछले तीन–चार दिनों से घर से लापता था।
गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों द्वारा कुछ दिन पूर्व थाना सदर में दर्ज करवाई गई थी। ग्रामीणों ने गांव के समीप संदिग्ध अवस्था में शव देखा और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।
पुलिस ने बताया कि मामले की प्रारंभिक जांच जारी है और मृत्यु के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। परिजनों और क्षेत्र में घटना को लेकर शोक की लहर है।


Author: Polkhol News Himachal









