

हमीरपुर कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार व वर्कशॉप का आगाज़
रसायन शास्त्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर विशेषज्ञों ने साझा किए विचार
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में रसायन शास्त्र विभाग के तत्वाधान में पाँच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार एवं वर्कशॉप का शुभारंभ सोमवार को हुआ। यह कार्यक्रम रसायन शास्त्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा रसायन शोध में इसके उपयोग विषय पर आधारित है। आयोजन कॉलेज के रसायन शास्त्र विभाग व आईआईटी हैदराबाद के संयुक्त सहयोग से किया जा रहा है।
उप प्राचार्य प्रो. नीलम गुलेरिया ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस आज विज्ञान ही नहीं, बल्कि हर क्षेत्र में तेजी से अपनी उपयोगिता साबित कर रहा है।
पहले दिन दो सत्र आयोजित हुए। भारतीय विज्ञान संस्थान के डॉ. अखिल भारद्वाज ने रसायन विज्ञान में एआई के उपयोग पर अपना विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया। वहीं, नित हमीरपुर के प्रो. कल्याण सुंदर घोष ने कीमो सेंसरों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और जैव-विज्ञान पर उपयोगी जानकारी दी।
जापान के होक्काइडो विश्वविद्यालय के डॉ. अखिलेश तथा अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय बेंगलुरु के डॉ. मनोज शर्मा ने भी ऑनलाइन जुड़कर छात्रों का मार्गदर्शन किया।
इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार एवं कार्यशाला में एमएससी के 70 से अधिक छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर रसायन शास्त्र विभाग से डॉ. एन.डी. खन्ना, प्रो. अंजना, प्रो. हेम सुमन, डॉ. सपना नड्डा सहित विभागीय स्टाफ उपस्थित रहा


Author: Polkhol News Himachal









