best news portal development company in india

रेणुका सिंह ठाकुर : हिमाचल की धरती से निकली विश्व क्रिकेट की धाकड़ स्टार

SHARE:

रेणुका सिंह ठाकुर : हिमाचल की धरती से निकली विश्व क्रिकेट की धाकड़ स्टार

रजनीश शर्मा, हमीरपुर

अगर पुरुष क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह का नाम सुनकर दुनिया भर के बल्लेबाज़ दबाव महसूस करते हैं, तो महिला क्रिकेट में वही खौफ और शुरुआती दबदबा भारत की तेज़ गेंदबाज़ रेणुका सिंह ठाकुर पैदा करती हैं। उनकी स्विंग और सटीक लाइन-लेंथ से हिलकर विपक्षी टीमें न सिर्फ विकेट गंवा बैठती हैं, बल्कि रणनीतियाँ भी बिखेर लेती हैं। रेणुका की शुरुआती स्पेल का असर इतना गहरा होता है कि बल्लेबाज़ उनके सामने टिकने के बजाए दूसरे गेंदबाज़ों को ही विकेट दे बैठते हैं।

शिमला के एक छोटे से गाँव से निकलकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत को विश्व विजेता बनाने वाली यह तेज़ गेंदबाज़ आज महिला क्रिकेट की पहचान बन चुकी है। हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य में सीमित खेल सुविधाओं के बावजूद रेणुका ने न सिर्फ भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की की, बल्कि अपने खेल से दुनिया को अपने हुनर का लोहा भी मनवाया है।

ये भी पढ़ें :डलहौजी रोड से चलेगी नैरोगेज! पठानकोट सिटी में ट्रैफिक जाम से निपटने को रेलवे की नई योजना

रेणुका न केवल टीम इंडिया की लीड बॉलर हैं, बल्कि फील्डिंग में भी उनकी फुर्ती किसी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी को मात देती है। तीन रन बचाने वाली उनकी शार्प थ्रो और बिजली-सी तेजी से गेंद पर झपटने की कला उन्हें महिला क्रिकेट की जडेजा जैसा फील्डर बना देती है।

हिमाचल की इस बेटी ने प्रदेश का नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज किया है। भारतीय जर्सी में उनके प्रदर्शन ने अनगिनत बेटियों को प्रेरित किया है कि कठिनाइयों के बावजूद बड़े सपनों को पूरा किया जा सकता है। उनके रिकॉर्ड और योगदान आने वाले कई दशकों तक याद रखे जाएंगे।

हमें गर्व है कि हिमाचल की मिट्टी ने एक और ऐसा सितारा भारत को दिया है, जिसने दुनिया के क्रिकेट मंच पर तिरंगा बुलंद किया है।

 

.

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now