

*हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा का तीखा प्रहार*
पोल खोल न्यूज़। हमीरपुर

हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने भी सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा यह सरकार विकास को विराम लगाने वाली सरकार है और मित्रों पर खजाना लुटाने वाली सरकार है।
आशीष शर्मा ने कहा कि प्रतिशोध की राजनीति ज्यादा दिन नहीं टिकती, क्योंकि जनता सब देख रही है। जनता भाजपा के कामों का फर्क, जमीन पर होते विकास से समझती है।
*जनविश्वास की कसौटी पर सिर्फ भाजपा”—इंद्र दत्त लखनपाल*

बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि कांग्रेस का हाथ छोड़कर उन्होंने जयराम ठाकुर का हाथ इसलिए थामा, क्योंकि उन्हें समझ आ गया कि यह सरकार जनता से किए एक भी वादे पर खरी नहीं उतर रही।
उन्होंने कहा सिर्फ भाजपा ही जनता के विश्वास की असली कसौटी पर खरा उतरती है।
लखनपाल ने साफ कहा—मौजूदा सरकार की गारंटी “जबानी जमा-खर्च” साबित हुई है।
*राजेंद्र राणा का सीधा तंज—‘झूठ बोलने का मेडल कांग्रेस दे दे*

सर्व कल्याणकारी ट्रस्ट के संस्थापक, सुजानपुर के पूर्व विधायक और प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राजेंद्र राणा ने भी सरकार को कठघरे में रखते हुए तीखे सवाल खड़े किए।
उन्होंने कहा देश के इतिहास में सुक्खू पहले ऐसे मुख्यमंत्री कहलाए जाएंगे जो झूठ बोलने के सरताज हैं। कांग्रेस पार्टी को चाहिए कि उन्हें इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए मेडल दे।
उन्होंने पेखुवेला सोलर प्रोजेक्ट सहित अनेक प्रोजेक्ट्स में गड़बड़ियों का आरोप लगाया और पूछा—“करोड़ों रुपए की रकम आखिर किसने डकार ली?”
राणा ने कहा कि सरकार अढ़ाई साल में ही 40,000 करोड़ से ज्यादा कर्ज चढ़ा चुकी है।
“प्रदेश में लूट मची हुई है और जनता पीड़ित है।”
*सामाजिक कार्यों का सिलसिला जारी रहेगा: अभिषेक राणा*

ट्रस्ट के अध्यक्ष अभिषेक राणा ने कहा कि पूर्व जयराम ठाकुर सरकार की हिम केयर योजना बंद करने से गरीब व्यक्ति का उपचार कठिन हो गया है। उनकी संस्था ने स्वास्थ्य पर सबसे ज्यादा फोकस किया है—दूरस्थ क्षेत्रों में मुफ्त मेडिकल कैंप लगाकर विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं उपलब्ध करवाई हैं।
उन्होंने यह भी बड़ा खुलासा किया—विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के साथ मिलकर संस्था वैक्सीनेशन का एक प्रोजेक्ट ला रही है। प्रक्रिया अंतिम चरण में है।”
अभिषेक राणा ने कहा—ट्रस्ट का कारवां सेवा भाव के साथ इसी तरह आगे भी चलता रहेगा।


Author: Polkhol News Himachal









