best news portal development company in india

म्यांमार से भारत लाए 270 भारतीयों में तेरह हिमाचली सुरक्षित पहुंचे घर

SHARE:

म्यांमार से भारत लाए 270 भारतीयों में तेरह हिमाचली सुरक्षित पहुंचे घर

पोल खोल न्यूज़ डेस्क। हमीरपुर

म्यांमार से वापस सुरक्षित लाए गए 270 भारतीय नागरिकों में 13 लोग हिमाचल प्रदेश के हैं। भारतीय वायुसेना की विशेष फ्लाइट के जरिये सुरक्षित इन्हें भारत वापस लाया गया। दिल्ली में जरूरी जांच और औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने इन्हें घर भेज दिया है। बता दें कि यह सभी लोग म्यांमार के म्यावाड्डी इलाके से अवैध तरीके से थाईलैंड में दाखिल हुए थे। प्रारंभिक जांच में इनमें से कई लोग साइबर फ्रॉड से जुड़े सेंटर के कार्यों संलिप्त पाए गए हैं।

प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि फर्जी रोजगार के नाम पर कई भारतीयों को ठगी का शिकार बनाया गया है। जांच एजेंसियां यह पता लग रही हैं कि क्या यह कार्य जबरन करवाया जा रहा था या फिर इन लोगों यह पहले से जानकारी थी। सभी को इमीग्रेशन कानूनों का उल्लंघन करने के आरोप में हिरासत में लिया था।

ये भी पढ़ें:भवन निर्माण नियमों में संशोधन का मसौदा तैयार, अधिक ऊंचाई और पार्किंग मानकों में बदलाव

कांगड़ा से राहुल धीमान, हमीरपुर के चंबोह गांव के शिवम, अमन, ऊना के लखविंद्र सहित 13 लोग दिल्ली से हिमाचल भेज दिए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने इन लोगों से पूछताछ की है और उसके बाद घर भेजा। हिमाचल पुलिस की टीम भी दिल्ली में डटी है।

बीते शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर से शिवम कुमार के परिजनों ने मुलाकात की थी। परिजनों का कहना था कि थाईलैंड भेजने का वादा कर म्यांमार भेज दिया गया। 15 अगस्त को उनका बेटा रवाना हुआ और अब दस दिन से उससे बातचीत नहीं हो रही है। एक साल दो माह का वीजा बताकर उन्हें महज दो माह का वीजा दिया गया।

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now