

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चमकी DAV दरकोटी की बेटी संचिता, तीसरा स्थान हासिल, डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल का नाम किया रोशन
रजनीश शर्मा। हमीरपुर

डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, दरकोटी (टौणी देवी) की प्रतिभाशाली छात्रा संचिता (कक्षा 8वीं) ने राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता (State Level Declamation Contest) में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।
इससे पहले संचिता ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता (District Level Competition) में प्रथम स्थान हासिल किया था। अपनी सशक्त वाणी, संतुलित शब्दों और प्रभावशाली अभिव्यक्ति से संचिता ने निर्णायक मंडल और उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विद्यालय प्रधानाचार्या ने संचिता की इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा—

> “संचिता जैसी प्रतिभाएँ न केवल विद्यालय का मान बढ़ाती हैं, बल्कि यह दर्शाती हैं कि समर्पण, अनुशासन और मार्गदर्शन से हर विद्यार्थी नई ऊँचाइयाँ छू सकता है।”
विद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं, ताकि बच्चों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और अभिव्यक्ति का समग्र विकास हो सके।ब
विद्यालय परिवार ने संचिता और उसके मार्गदर्शक शिक्षकों को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएँ दी हैं तथा भविष्य में और ऊँचाइयाँ हासिल करने की आशा व्यक्त की है।


Author: Polkhol News Himachal









