best news portal development company in india

टौणी देवी में स्काउट-गाइड दीक्षा समारोह आयोजित, नई पीढ़ी ने सेवा-समर्पण का लिया संकल्प

SHARE:

टौणी देवी में स्काउट-गाइड दीक्षा समारोह आयोजित, नई पीढ़ी ने सेवा-समर्पण का लिया संकल्प

रजनीश शर्मा। हमीरपुर

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी में भारत स्काउट एवं गाइड के झंडा दिवस पर विशेष आयोजन हुआ। इस अवसर पर दीक्षा संस्कार सम्पन्न किया गया, जिसमें 20 स्काउट-गाइड को सेवा, अनुशासन और समर्पण के साथ स्काउटिंग परिवार में विधिवत शामिल किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य रजनीश रांगड़ा ने की।

समारोह की शुरुआत ध्वजारोहण, ध्वज वंदना और प्रार्थना गीत से हुई। प्रशिक्षित अध्यापकों ने विद्यार्थियों को स्कार्फ पहनाकर दीक्षा प्रदान की तथा मिठाई बांटी गई। स्काउट-गाइड प्रतिज्ञा का सामूहिक पाठ करते हुए विद्यार्थियों ने राष्ट्र सेवा के प्रति दृढ़ संकल्प व्यक्त किया।

इस मौके पर वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने का भी श्रद्धा और सम्मान के साथ स्मरण किया गया। वक्ताओं ने कहा कि यह गीत भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरक धरोहर है, जो आज भी देशभक्ति, एकता और समर्पण की भावना जागृत करता है।

प्रधानाचार्य रजनीश रांगड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत स्काउट एवं गाइड के 75 वर्ष सेवा, अनुशासन और राष्ट्रनिर्माण की गौरवपूर्ण यात्रा के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि “सदा तैयार” का आदर्श देश के युवाओं को अनुशासित और जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में प्रेरित करता है।

गाइड कप्तान कुसुम लता और कविता ने विद्यार्थियों को स्काउट-गाइड के नियमों व आदर्शों को जीवन में अपनाने की सलाह दी। स्काउट मास्टर राजेश कुमार ने स्काउटिंग द्वारा व्यक्तित्व विकास और नेतृत्व क्षमता में आने वाले सकारात्मक परिवर्तनों पर प्रकाश डाला। मनोज कुमार ने सामाजिक सेवा, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में सदैव आगे रहने का आह्वान किया।

स्कार्फ धारण करते समय विद्यार्थियों में उत्साह और गर्व देखते ही बन रहा था। सभी नव-दीक्षित स्काउट-गाइड ने समाज, विद्यालय और राष्ट्रहित में सदैव तत्पर रहने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया, जिसमें स्काउट-गाइड ने सक्रिय भागीदारी निभाई। शिक्षकों ने कहा कि स्काउटिंग विद्यार्थियों में नेतृत्व, आत्मनिर्भरता और सामाजिक उत्तरदायित्व जैसी महत्वपूर्ण गुण विकसित करती है। विद्यालय प्रबंधन ने आगामी महीनों में और अधिक सेवा कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने की जानकारी दी।

समारोह का समापन स्काउट-गाइड ध्वज को सम्मानपूर्वक उतारकर तथा भारत स्काउट गाइड जय के उद्घोष के साथ किया गया। विद्यालय परिवार ने विश्वास जताया कि नव-दीक्षित स्काउट-गाइड भविष्य में समाज और क्षेत्र का नाम गौरवान्वित करेंगे।

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now