best news portal development company in india

एचआरटीसी में शामिल होंगी 297 नई इलेक्ट्रिक बसें, हिमाचल में शून्य-उत्सर्जन सार्वजनिक परिवहन की दिशा में बड़ा कदम

SHARE:

एचआरटीसी में शामिल होंगी 297 नई इलेक्ट्रिक बसें, हिमाचल में शून्य-उत्सर्जन सार्वजनिक परिवहन की दिशा में बड़ा कदम

रजनीश शर्मा। हमीरपुर

हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) में जल्द ही 297 नई इलेक्ट्रिक बसें शामिल होने जा रही हैं। इससे प्रदेश में पर्यावरण-अनुकूल और शून्य-उत्सर्जन सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को नई गति मिलने की उम्मीद है।

इन नई बसों की लंबाई 9 मीटर है और ये नॉन-एसी मॉडल हैं, जिन्हें खासतौर पर पर्वतीय मार्गों के लिए डिजाइन किया गया है। हर बस में लगभग 30 यात्रियों के बैठने की क्षमता है, जबकि एक बार चार्ज होने पर ये बसें लगभग 180 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती हैं (उत्तम परिस्थितियों में)।

ये भी पढ़ें : अवाहदेवी में भाजपा समीरपुर मंडल की परिचयात्मक बैठक संपन्न

इन बसों का निर्माण ओlectra Greentech Ltd द्वारा किया जा रहा है। एचआरटीसी की ओर से 297 इलेक्ट्रिक बसों के लिए दिया गया यह ऑर्डर देश में किसी राज्य परिवहन निगम द्वारा इलेक्ट्रिक बसों की सबसे बड़ी खरीद में से एक माना जा रहा है। पूरे प्रोजेक्ट की लागत लगभग 424 से 427 करोड़ रुपये के बीच है।

नई इलेक्ट्रिक बसों के बेड़े के शामिल होने से हिमाचल में सुरक्षित, शांत और पर्यावरण-हितैषी यात्रा सुविधा को बढ़ावा मिलेगा।

 

 

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
error: Content is protected !!

Follow Us Now