best news portal development company in india

NIT मलशोध यंत्र के पास स्कूटी सवार गिफ्टी से 5.27 ग्राम चिट्टा बरामद, सदर पुलिस की तत्परता से बड़ी कामयाबी

SHARE:

NIT मलशोध यंत्र के पास स्कूटी सवार गिफ्टी से 5.27 ग्राम चिट्टा बरामद, सदर पुलिस की तत्परता से बड़ी कामयाबी

रजनीश शर्मा। हमीरपुर

थाना सदर हमीरपुर की पुलिस टीम ने नशे के खिलाफ कार्रवाई में एक और महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने NIT मलशोध यंत्र के पास गश्त के दौरान स्कूटी (HP22D-1327) सवार एक युवक को जांच के लिए रोका।

तलाशी के दौरान स्कूटी की डिक्की में एक पारदर्शी लिफाफा बरामद किया गया, जिसके भीतर एक और लिफाफे के साथ चिपका हुआ हल्का भूरे रंग का पदार्थ मिला। जांच में यह 5.27 ग्राम चिट्टा/हेरोइन पाया गया। आरोपी की पहचान रजत उर्फ गिफ्टी, पुत्र उत्तम कुमार शर्मा, निवासी गांव रोपा, , तहसील व जिला हमीरपुर, उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें:टौणीदेवी में आज से अंडर-19 राज्य स्तरीय बास्केटबॉल महाकुंभ, प्रदेश की शीर्ष टीमें आमने-सामने, जय माता टौणीदेवी बास्केटबाल कमेटी करवा रही आयोजन

पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस त्वरित और सख्त कार्रवाई की सराहना की है। पुलिस प्रशासन ने दोहराया कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसी गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now