

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग–भाजपा गठजोड़ का किया पर्दाफाश : प्रेम कौशल
रजनीश शर्मा। हमीरपुर

प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर तथ्यों और साक्ष्यों सहित चुनाव आयोग और भाजपा की मिलीभगत को देश–दुनिया के सामने बेनकाब किया है। प्रेस बयान में कौशल ने कहा कि भाजपा अपनी घटती हुई लोकप्रियता को बचाने के लिए चुनाव आयोग का इस्तेमाल कर जनमत की अवहेलना कर रही है और वोट चोरी कर लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को कमजोर किया जा रहा है।

कौशल ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की छवि को चुनाव आयोग ने भाजपा की कठपुतली की तरह कार्य कर धूमिल किया है। उनका कहना है कि केंद्र की भाजपा सरकार और कुछ राज्यों की भाजपा सरकारें जनता के वास्तविक जनमत के बजाय कथित तौर पर ‘वोट चोरी’ के सहारे बनी हैं, जिस कारण उन्हें जनता का भरोसा प्राप्त नहीं है।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संवैधानिक संस्थाओं का पतन हुआ है और उनकी विश्वसनीयता को कमज़ोर करने का प्रयास किया गया है। कौशल ने कहा कि संस्थाओं में मेरिट की जगह ऐसे लोगों की नियुक्तियां की जा रही हैं जो भाजपा के निर्देशों पर काम करने को तैयार हों। इसी क्रम में चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति प्रक्रिया से उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को अलग करने की साजिश भी रची गई।
कौशल ने कहा कि राहुल गांधी लोकतंत्र और संविधान बचाओ मुहिम के प्रतीक बनकर उभरे हैं और समाज का हर वर्ग उनकी इस मुहिम को अपार समर्थन दे रहा है।


Author: Polkhol News Himachal









