

हमीरपुर मंडलों की परिचय बैठक में जुटी भाजपा कार्यकारिणी, संगठन सुदृढ़ करने को दिए गए सुझाव
रजनीश शर्मा। हमीरपुर

बासी पैलेस बडू, हमीरपुर में विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर के दोनों मंडलों की परिचय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भाजपा मंडल शहरी एवं ग्रामीण हमीरपुर के सभी मोर्चों की कार्यकारिणी, ग्राम केंद्र अध्यक्षों, बूथ अध्यक्षों, बूथ कमेटियों सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों, गतिविधियों और आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से अवगत करवाया गया। साथ ही संगठन को और मजबूत करने के लिए वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से सुझाव भी लिए गए।

विधायक आशीष शर्मा ने बैठक में पहुंचे सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं के कुशल नेतृत्व, समर्पण और निष्ठा से पार्टी और अधिक सुदृढ़ होगी। उन्होंने कहा कि पार्टी की नीतियों एवं कार्यक्रमों को ज़मीनी स्तर तक पहुंचाने में सभी कार्यकर्ता पूरी लगन और ईमानदारी से जुटे रहेंगे।



Author: Polkhol News Himachal









