

हमीरपुर-भोरंज-जाहू मार्ग पर बड़ा बदलाव: बरोहा में पुल निर्माण के कारण 1 वर्ष तक यातायात डायवर्ट
रजनीश शर्मा। हमीरपुर

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत अपग्रेड हो रही हमीरपुर–भोरंज–जाहू सड़क पर बरोहा के पास पुल निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसी कारण मुख्य मार्ग पर यातायात को आगामी वर्ष 30 अक्तूबर तक डायवर्ट किया गया है। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि बड़ू और बरोहा के बीच यातायात को वैकल्पिक मार्गों से गुजारा जाएगा।
छोटे वाहनों के लिए बड़ू चौक से बरोहा में सूरज स्वीट्स भवन तक विशेष रूप से अस्थायी सड़क तैयार की गई है, जिससे उन्हें सुविधा मिल सके। दूसरी ओर बड़े वाहनों को बड़ू चौक से ककड़ियार मार्ग होते हुए तरोपका पहुंचने की अनुमति दी गई है।

भोरंज की ओर से आने वाले वाहन तरोपका चौक से मट्टनसिद्ध चौक की ओर डायवर्ट होकर हमीरपुर आ सकेंगे। जिलाधीश ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करते हुए प्रशासन को सहयोग दें ताकि निर्माण कार्य सुचारू रूप से पूरा किया जा सके।
ये भी पढ़ें :बरसात खत्म होते ही हिमाचल में 25 फीसदी तक घट गया बिजली उत्पादन


Author: Polkhol News Himachal









