

बड़सर क्षेत्र में खेत में सफाई कर रहे बुजुर्ग पर डंडों से हमला, मामला दर्ज
रजनीश शर्मा। हमीरपुर

हमीरपुर जिला के थाना बड़सर के तहत गांव छड़याण में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग पर उसी गांव के लोगों द्वारा डंडों से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित सुखदेव शर्मा पुत्र स्व. ज्ञान चंद, निवासी छड़याण, डा. कसवाड़ ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

शिकायत के अनुसार, वह अपनी सड़क किनारे स्थित निजी भूमि में खेत की सफाई कर रहे थे और कूड़ा-कर्कट जला रहे थे। इसी दौरान गांव के सोमदत्त शर्मा पुत्र महंत राम तथा उसकी भाभी रेखा देवी पत्नी श्रवण कुमार डंडे लेकर मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग का रास्ता रोक दिया। आरोप है कि सोमदत्त ने डंडे से उनके सिर पर चोट मारी, जबकि रेखा देवी ने भी मारपीट की। पीड़ित के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है।
ये भी पढ़ें :हिमाचल में बड़ा पुलिस फेरबदल — 4 जिलों के SP समेत 81 IPS–HPS अधिकारियों के तबादले


Author: Polkhol News Himachal









