best news portal development company in india

हमीरपुर–अवाहदेवी वाया उहल बस सेवा पुनः शुरू, स्थानीय लोगों ने जताया आभार

SHARE:

हमीरपुर–अवाहदेवी वाया उहल बस सेवा पुनः शुरू, स्थानीय लोगों ने जताया आभार

संजय ठाकुर | ऊहल

स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग आखिर पूरी हो गई है। हिमाचल प्रदेश सड़क परिवहन निगम हमीरपुर डिपो की हमीरपुर–अवाहदेवी वाया उहल , परनाली, टिहरा,
बस सेवा को दोबारा शुरू कर दिया गया है। यह बस हमीरपुर से कशीरी महादेव, छतरूडू, उहल, परनाली और मांगलबार तक नियमित रूप से संचालित होगी।

जानकारी के अनुसार मन्योह में सड़क बाधित होने के कारण यह रूट पिछले कुछ समय से केवल उहल तक ही चल रहा था। मार्ग सुचारू होने पर निगम ने रूट को पूर्व की तरह बहाल कर दिया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों को बड़ी राहत मिली है।

बस सेवा शुरू होने पर स्थानीय लोगों—भूमि देव शास्त्री, रमेश शास्त्री, विजय लगवाल, अंकुश, सुमन चौहान, राकेश भाटिया, परमजीत, प्रवीण, बासुदेव सहित अन्य ग्रामीणों—ने लोक निर्माण विभाग तथा परिवहन निगम हमीरपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक का धन्यवाद किया है। लोगों का कहना है कि बस सेवा बहाल होने से दैनिक आवागमन, छात्रों और कामकाजी यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।

ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी विभाग इस रूट के रखरखाव पर विशेष ध्यान देकर इसे निर्बाध बनाए रखेगा।

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now