best news portal development company in india

गलियों से लेकर चौराहों तक लावारिस कुत्तों का आतंक, दर्जनों लोग घायल, अब जाकर जागा प्रशासन

SHARE:

गलियों से लेकर चौराहों तक लावारिस कुत्तों का आतंक, दर्जनों लोग घायल, अब जाकर जागा प्रशासन

रजनीश शर्मा। हमीरपुर

हमीरपुर जिले में लावारिस व आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। नादौन, बड़सर, रंगस, लदरौर, भरेड़ी, बस्सी और टौणी देवी जैसे क्षेत्रों में हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि लोग सुबह-शाम घरों से निकलने में डर महसूस कर रहे हैं। बीते कुछ दिनों में दर्जनों लोग कुत्तों के हमले का शिकार होकर घायल हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन और स्थानीय निकायों की नींद अब जाकर खुली है।

हर गली में कुत्तों के झुंड, डर के साए में लोग

ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में कुत्तों के झुंड खुलेआम घूमते देखे जा रहे हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं पर हमलों की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। लोगों का कहना है कि न कोई मालिक, न कोई जवाबदेह—इन कुत्तों पर न नियंत्रण है और न ही किसी तरह की मॉनिटरिंग।

नगर निकाय और पंचायतें फेल, नहीं होता रजिस्ट्रेशन

चौंकाने वाली बात यह है कि पंचायतों और नगर निकायों में कुत्तों का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा। न ही जन्म/संख्या का रिकॉर्ड है और न ही टीकाकरण का। इसके कारण न केवल इनकी संख्या अनियंत्रित हो रही है बल्कि रेबीज और संक्रमण का खतरा भी तेजी से बढ़ रहा है।

ये भी पढ़ें : गुरु नानक जयंती विशेष : मणिकरण में पड़े प्रथम पातशाह के पावन पग—हिंदू-सिख एकता का अद्वितीय प्रतीक

गंदगी और अव्यवस्था का नया कारण

गलियों और बाजारों में कुत्ते कूड़ेदानों को फाड़कर गंदगी फैला रहे हैं। इससे स्वच्छता व्यवस्था चरमरा गई है। दुकानदारों और स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायतें देने के बावजूद प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

अब जागा प्रशासन, लेकिन उपाय नाकाफी

लगातार बढ़ते दबाव और घटनाओं के बाद अब जाकर प्रशासन हरकत में आया है। पशुपालन विभाग और निकायों की संयुक्त टीमों के गठन की बात हो रही है, लेकिन अभी तक जमीनी स्तर पर ठोस कार्रवाई नहीं दिख रही। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि—

🟢कुत्तों का तत्काल रजिस्ट्रेशन और टैगिंग हो

🔴नसबंदी अभियान तेज किया जाए

🔵निकायों में स्थायी डॉग शेल्टर बनाए जाएं

🟢कूड़ा प्रबंधन सुधारा जाए ताकि कुत्तों का जमावड़ा न लगे

🔴हमलों की बढ़ती घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई व मुआवजा नीति बने

लोगों में बढ़ा आक्रोश

लगातार परेशानियों के कारण स्थानीय लोग गुस्से में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशासन जल्द सख्त और प्रभावी कदम नहीं उठाता तो किसी बड़ी घटना की जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी।

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now