

Shimla: मोबाइल के इस्तेमाल से रोका तो घर छोड़कर चली गई बेटी
पोल खोल न्यूज़ | शिमला

मां ने बेटी को मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से रोका तो वह बिना किसी को बताए घर से चल गई। बेटी काफी समय तक नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी यहां-वहां तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस स्टेशन सदर में दर्ज करवाई। पुलिस ने आनन फानन में तलाश शुरू कर नाबालिग को पंजाब के नवांशहर से तलाश करने में कामयाबी हासिल की है।
वहीं, पुलिस के मुताबिक मामला 27 अक्तूबर का है, जब 15 साल की नाबालिग को उसकी मां ने मोबाइल का इस्तेमाल करने से रोका और डांटा। इसी बात से नाराज होकर नाबालिग माता-पिता को बिना बताए घर से चली गई। पहले परिजनों को लगा की बेटी थोड़ी देर में लौट आएगी लेकिन जब वह नहीं आई।
ये भी पढ़ें: राजपूत महासभा हमीरपुर ने नादौन इकाई का गठन पूरा किया, नई कार्यकारिणी की घोषणा
उन्होंने 28 अक्तूबर को पहले अपने स्तर पर तलाश की जब उन्हें सफलता नहीं मिली तो उन्होंने थाना सदर में जाकर पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और तकनीक और अन्य तथ्यों के आधार जांच शुरू की।
इसमें नाबालिग की लोकेशन पंजाब में पाई गई। इसके बाद पुलिस की एक टीम पंजाब के नवांशहर के लिए रवाना की। यहां पर पुलिस ने नाबालिग को ढूंढ लिया है। वहीं, 29 अक्तूबर की शाम को पुलिस की टीम नाबालिग को लेकर शिमला पहुंच गई है। यहां औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। बच्चों को मोबाइल के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने की जरूरत है।


Author: Polkhol News Himachal









