

सुजानपुर को नशामुक्त बनाने की दिशा में चौधरी फाउंडेशन की बड़ी पहल
बिंदिया ठाकुर । सुजानपुर
सुजानपुर में नशे के बढ़ते प्रचलन को रोकने के लिए चौधरी फाउंडेशन के प्रधान अमन चौधरी ने आज स्थानीय पुलिस थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में नगर परिषद क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वाले युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

अमन चौधरी ने कहा कि “नशा हमारी युवा पीढ़ी को बर्बादी की ओर ले जा रहा है। समाज, प्रशासन और युवाओं को मिलकर इस लड़ाई में आगे आना होगा ताकि सुजानपुर को नशामुक्त और सुरक्षित बनाया जा सके।”
ये भी पढ़ें : अनुशासन लक्ष्य और उपलब्धि के बीच का सेतु है : डॉ सुरेंद्र सिंह डोगरा
चौधरी फाउंडेशन ने प्रशासन से आग्रह किया है कि नशे से जुड़े आपराधिक मामलों पर तुरंत रोक लगाने, पुलिस गश्त बढ़ाने और जागरूकता अभियान चलाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। संस्था ने कहा कि युवाओं को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करने के लिए शिक्षा, खेल और रोजगार के अवसर बढ़ाना समय की जरूरत है। यह पहल सुजानपुर को नशामुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।


Author: Polkhol News Himachal









