

टौणी देवी में शिविर का प्रथम दिवस सेवा और जागरूकता के साथ सम्पन्न
रजनीश शर्मा | टौणी देवी /हमीरपुर

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का पहला दिन उत्साह, अनुशासन और सेवा भावना से परिपूर्ण रहा। दिन की शुरुआत स्वयंसेवकों ने प्रभात फेरी से की, जिसमें “स्वच्छ रहो – स्वस्थ रहो”, “सेवा ही सर्वोत्तम धर्म है” जैसे नारे लगाकर ग्रामीणों को स्वच्छता और समाज सेवा के प्रति प्रेरित किया गया। प्रभात फेरी के बाद विद्यालय परिसर में योग सत्र आयोजित किया गया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने सूर्य नमस्कार, प्राणायाम और विभिन्न आसनों का अभ्यास किया। कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार ने कहा कि योग स्वस्थ जीवन की आधारशिला है और इससे विद्यार्थियों में एकाग्रता, अनुशासन तथा आत्मबल का विकास होता है। योग अभ्यास के उपरांत स्वयंसेवकों ने विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया।
सभी ने मिलकर कक्षा-कक्षों, प्रांगण और बगीचे की साफ-सफाई की तथा स्वच्छता के महत्व पर संदेश दिया। कार्यक्रम अधिकारी रीता बरेच ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता केवल एक आदत नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है जिसे प्रत्येक नागरिक को निभाना चाहिए। उन्होंने स्वयंसेवकों से आग्रह किया कि वे शिविर के दौरान और उसके बाद भी अपने परिवेश को स्वच्छ रखने की आदत विकसित करें। शाम के सत्र में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें राजेश राणा और के के डी (बीमा सलाहकार), ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया। उन्होंने बीमा क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं और रोजगार के अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा और सामाजिक सुरक्षा योजनाएँ आम नागरिक के जीवन को सुरक्षित बनाने में अत्यंत सहायक हैं। राणा ने विद्यार्थियों से कहा कि उन्हें न केवल अपने भविष्य के लिए आर्थिक रूप से जागरूक होना चाहिए, बल्कि समाज के अन्य लोगों को भी वित्तीय साक्षरता के लिए प्रेरित करना चाहिए।

ये भी पढ़ें:एनएच-03 पर बारी मंदिर के पास कार हादसा, चालक बाल-बाल बचा — ग्रामीणों ने दिखाई मानवता
कार्यक्रम अधिकारियों ने बताया कि शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों में सेवा, सहयोग, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का विकास करना है। आने वाले दिनों में स्वयंसेवक पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति, ट्रैफिक जागरूकता और ग्राम स्वच्छता से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य रजनीश रांगड़ा ने प्रथम दिवस के सफल आयोजन के लिए दोनों कार्यक्रम अधिकारियों और सभी स्वयंसेवकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं को समाज के प्रति उत्तरदायी नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करती है। इस प्रकार शिविर का प्रथम दिन सेवा, स्वास्थ्य और जागरूकता की भावना से ओतप्रोत रहा, जिसने सभी स्वयंसेवकों में नई ऊर्जा और समर्पण का संचार किया।


Author: Polkhol News Himachal









